भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रा पर देगा छूट, पेश की नई स्कीम
नई दिल्ली, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान परेशानी मुक्त टिकट बुकिंग अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, रेल मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने डिस्काउंटेड फेयर और रिबेट बेनिफिट पर 'राउंड ट्रिप पैकेज' तैयार करने का फैसला किया है।